बड़वानी (मानवी मीडिया) : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में फसलों के बीच अवैध रूप से गांजे की खेती किए जाने पर एक किसान और उसके पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सूचना पर सुरानी ग्राम के खेत में तुवर और कपास की फसलों के बीच लगे डेढ़ क्विंटल गांजे के पौधे जब्त किये गये हैं। इनकी कीमत पांच लाख इकतीस हजार रुपए है। पुलिस ने किसान गुला और उसके पुत्र लाला उर्फ लाल सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के मुताबिक बड़वानी जिले में लगभग डेढ़ माह के दौरान विभिन्न फसलों के बीच गांजे की खेती किए जाने पर 10 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं और लगभग पौने दो करोड रुपए का गांजा जब्त किया गया है।
Post Top Ad
Sunday, November 15, 2020
गांजे की खेती करने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज
Post Top Ad
Author Details
.