बिना माल भेजे 408 करोड़ का फर्जी GST घोटाला, तीन कंपनियों पर शिकंजा         - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 12, 2020

बिना माल भेजे 408 करोड़ का फर्जी GST घोटाला, तीन कंपनियों पर शिकंजा        

मुंबई (मानवी मीडिया): जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 408 करोड़ रुपये की जीएसटी में धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 कंपनियों के निदेशकों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। डीजीजीआई की मुम्बई जोनल यूनिट ने राणे मेगास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसीएस हरद्वार एंड नेटवर्किंग, केशरिया मेटल प्राइवेट लिमिटेड और इसकी ग्रुप कंपनी शैलजा कमर्शियल ट्रेड फ्रेंजी लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों ने बिना माल आपूर्ति किए चालान जारी किए और उसके आधार पर 408.67 करोड़ रुपये के काल्पनिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया।      तीनों ही कंपनियों ने बिना सेवाएं या माल दिए करोड़ों रुपये के चालान जारी किए। एक अधिकारी ने कहा कि चारों आरोपियों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया और 24 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है। 


दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र  *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221.      खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें


Post Top Ad