बिहार में उपमुख्यमंत्री को लेकर दुविधा बरकरार, सुशील मोदी का पत्ता कटने की अटकलें             - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

बिहार में उपमुख्यमंत्री को लेकर दुविधा बरकरार, सुशील मोदी का पत्ता कटने की अटकलें            

पटना (मानवी मीडिया)-बिहार में बेशक सीएम के लिए नीतीश कुमार का नाम क्लीयर हो चुका है लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी सस्पेंस के बीच सूत्रों पर आधारित नई मीडिया रिपोर्ट ने नया ही सीन पेश करने का दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक  भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी के फिर से उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना पर पानी फिर सकता है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिश बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !" मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, "भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा । कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।" भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है । आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों  के बाद भले ही नीतीश कुमार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएं लेकिन इस बार राज्य की बागडोर किसी और के हाथ में होगी और नीतीश रिमोट से संचालित सीएम होंगें।


Post Top Ad