दुबई(मानवी मीडिया) : संयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को अधिक पेशेवरों को 10 साल का गोल्डन वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें पीएचडी डिग्रीधारक, चिकित्सक, इंजीनियर और विश्वविद्यालयों के कुछ खास स्नातक भी शामिल हैं। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात प्रतिभाशाली और अधिक पेशेवर लोगों को खाड़ी देशों में बसाने और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान पाने के लिए गोल्डन वीजा मुहैया कराती है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। UAE ने इस्लामी कानूनों में किए बदलाव, लिवइन में रहने और शराब पीने की होगी छूट -
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'प्रवासी पेशेवर लोग जिनमें चिकित्सक, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रामिंग, सभी पीएचडी डिग्रीधारक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातक, प्रोग्रामिंग, बिजली और जैव प्रौद्योगिकी जिनका जीपीए (Grade Point Average) 3.8 या उससे अधिक हो, को 10 साल का गोल्डन वीजा जारी करने के फैसले को हमने मंजूरी दे दी है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह पहला बैच है और इसके बाद अन्य श्रेणियां भी होंगी, हम चाहते हैं कि प्रतिभाशाली और समझदार लोग यूएई में आएं और विकास व उपलब्धियों की प्रक्रिया में शामिल हों।' गतिशील जीवन शैली और सुरक्षा के अलावा, जो कि यूएई में जीवन की मुख्य विशेषताएं मानी जाती हैं, गोल्डन रेजीडेंसी धारकों और उनके परिवारों को 10 साल के रेजिडेंसी वीजा की पेशकश की जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई गोल्डन रेजिडेंसी श्रेणियां यूएई में करियर के लिहाज से नवाचार, रचनात्मकता और अनुप्रयुक्त अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का विस्तार करती हैं। नई गोल्डन वीजा नीति का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों और वैज्ञानिक विषयों के विशेषज्ञों व प्रतिभाशाली पेशेवरों को आकर्षित करने और उन्हें देश में बनाए रखना है।