नई दिल्ली(मानवी मीडिया) : अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो त्योहारी सीजन में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। दिवाली के अगले दिन भी बैंक लगातार कई दिन बंद रहेंगे। बता दें 15 नंवबर को रविवार को वजह से पूरे देशभर में बैंकिग कामकाज नहीं होंगे। इसके साथ ही 16 नवंबर को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि 16 नवंबर को भैयादूज है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। आज से बंद रहेंगे बैंक मंगलवार को खुलेंगे खबर के मुताबिक दिवाली के बाद भी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 और 16 नवंबर को तो जाने से पहले चेक जरूर कर लें। वहीं 20 और 21 नवंबर को छठ पर्व की वजह से बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 22 नवंबर रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 28 नवंबर को चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से देशभर के बैंक में कामकाज नहीं होगा। चौथा शनिवार बैंकों के लिए सप्ताहिक अवकाश होता है। वहीं 29 नवंबर के दिन रविवार के दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है तो इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी। बड़ी खबर: 7 जनवरी के बाद इतने दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक, जल्द निकाल लें रुपये | 15 नवंबर- रविवार (सभी जगह) >> 16 नवंबर- दिवाली (बलिप्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर) >> 17 नवंबर- लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चक्कौबा (गंगटोक, इम्फाल) >> 18 नवंबर- छठ पूजा (गंगटोक) >> 20 नवंबर- छठ पूजा (पटना, रांची) >> 21 नवंबर- छठ पूजा (पटना) >> 22 नवंबर- रविवार (सभी जगह) >> 23 नवंबर- (शिलॉन्ग) >> 28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह) >> 29 नवंबर- रविवार (सभी जगह) >> 30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा (आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)
Post Top Ad
Monday, November 16, 2020
अब लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक- निपटा लें जरूरी काम
Post Top Ad
Author Details
.