50 प्रतिशत अटेंडेंस के साथ उ0प्र0 में खुलेंगे कालेज और विश्वविद्यालय     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 17, 2020

50 प्रतिशत अटेंडेंस के साथ उ0प्र0 में खुलेंगे कालेज और विश्वविद्यालय    

लखनऊ (मानवी मीडिया)- योगी सरकार ने प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 23 नवंबर से शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे। हालांकि इसके लिए अनिवार्य शर्त रखी गई है, जिसके मुताबिक शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति किसी भी सूरत में 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। यानी सिर्फ आधे छात्र ही अपने-अपने कैंपस जाकर क्लास में शामिल हो सकेंगे वहीं बाकी छात्र पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई करते रहेंगे। संस्थान में आने वाले सभी छात्रों को मास्क पहनना होगा।   कैंपस और कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। गाइडलाइंस के मुताबिक, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड वाश का बंदोबस्त करना होगा। वाइस चांसलर और प्रिंसपलों से कहा गया है कि संस्थानों को चलाने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ज ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का पालन किया जाए।  


Post Top Ad