24 घंटों में कोरोना से 31 मरीजों ने तोड़ा दम         - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

24 घंटों में कोरोना से 31 मरीजों ने तोड़ा दम        

चंडीगढ़ (मानवी मीडिया)- पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पिछले चौबीस घंटों में 31 लोगों की मौत हो गयी तथा पंद्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार आज 31 लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 4389 तक पहुंच गयी तथा पंद्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 703 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब पाजिटिव मामले एक लाख 39 हजार से अधिक हो गये हैं। अब सक्रिय मरीज 5246 हो गए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 28 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा एक लाख 29 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी । राज्य सरकार ने पुलिस को हिदायतें दी हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की संभावना को देखते हुये कोरोना प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित कराये । मास्क पहनना ,दो गज की दूरी सहित आवश्यक नियमों की पालना से कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है । 


दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र  *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221.  खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें


Post Top Ad