शिव की काशी देव दीपावली पर 15 लाख दीपों से जगमग होगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 19, 2020

शिव की काशी देव दीपावली पर 15 लाख दीपों से जगमग होगी

लखनऊ (मानवी मीडिया) देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विश्व विख्यात वाराणसी में 29 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर योगी सरकार भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है।आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि देव दीपावली के मौके पर काशी के 85 घाटों पर 15 लाख दीपक प्रज्जवलित किये जायेंगे। इस अवसर पर 25-25 घाटों पर बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि गंगा नदी की लहरों पर लेजर शो एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से काशी की महिमा, शिव की महिमा और एवं गंगा अवतरण आदि का भव्य प्रदर्शन किया जायेगा।गौरतलब है कि देव दीपावाली मुख्यत: भगवान शिव की नगरी काशी में मनाई जाती है। यह उत्सव हर साल दिवाली के 15 दिनों के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी देवता काशी में खुशियां मनाने आते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कुछ दिन पहले देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागते हैं

Post Top Ad