वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, धूल का गुबार देख NCRTC पर लगाया 50 लाख रुपए जुर्माना   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 11, 2020

वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, धूल का गुबार देख NCRTC पर लगाया 50 लाख रुपए जुर्माना  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पहले से भी अधिक सतर्कता बरत रही है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। ताजा घटनाक्रम में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कस्तूरबा नगर में नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानि एनसीआरटीसी की निर्माण साइट पर नियमों की अनदेखी के लिए 50 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। नेताजी नगर और कस्तूरबा नगर में भवन विध्वंस स्थलों के दौरे पर पहुंचे मंत्री ने विकास सदन के पास एनसीआरटीसी स्थल के समीप धूल का गुबार देखा। राय ने कहा कि सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद उन्होंने धूल नियंत्रण नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया है।   उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एनसीआरटीसी पर 50 लाख रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया है। वायु प्रदूषण के प्रति ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस शीतऋतु में शहर में प्रदूषण के स्तर पर निगरानी के लिए दिल्ली सचिवालय में ‘हरित वॉर रूम'  का 8 अक्टूबर को उद्घाटन किया था। मंत्री ने कहा था कि प्रारंभिक प्रदूषकों की निगरानी,प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों और मोबाइल ऐप ‘दिल्ली ग्रीन'के जरिए प्राप्त हुई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए 10 सदस्यीय दल गठित किया गया है। 


Post Top Ad