उ0प्र0 विधान सभा की 07 सीटों पर उप चुनाव के लिए 04 उम्मीदवारों ने किया नामांकन             - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 12, 2020

उ0प्र0 विधान सभा की 07 सीटों पर उप चुनाव के लिए 04 उम्मीदवारों ने किया नामांकन            

लखनऊ: (मानवी मीडिया)  उत्तर प्रदेश विधान सभा की रिक्त हुई 07 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए आज 04 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें बहुजन समाज पार्टी के 02 उम्मीदवार, नागरिक एकता पार्टी से 01 उम्मीदवार तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से 01 उम्मीदवार ने आज अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बुलंदशहर की बुलंदशहर सीट से बी0एस0पी0 के प्रत्याशी मो0 युनुस ने, फिरोजाबाद की (सुरक्षित सीट)  टुंडला सीट के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी भूपेन्न्द्र कुमार ने, उन्नाव जनपद की बांगरमऊ सीट से नागरिक एकता पार्टी के प्रत्याशी उमर खान ने तथा जौनपुर की मल्हनी सीट से बी0एस0पी0 प्रत्याशी जय प्रकाश ने आज अपना नामांकन पत्र भर दिया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से कोविड-19 के मानक के अनुरूप करायी  जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की विधान सभा के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए 09 अक्टूबर, 2020 को चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2020 तक है। इसी प्रकार 17 अक्टूबर, 2020 को नामांकन फार्मों की जांच की जायेगी और 19 अक्टूबर, 2020 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर, 20 को प्रदेश की इन सीटों पर पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराया जायेगा तथा 10 नवम्बर, 2020 को मतों की गणना करायी जायेगी।


Post Top Ad