त्योहारों का सीजन  में स्टेट बैंक लाखों ग्राहकों के लिए लाया बेहतरीन ऑफर, ये चार्जेस किए खत्म- निशुल्क में मिलेंगी कई सुविधाएं   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

त्योहारों का सीजन  में स्टेट बैंक लाखों ग्राहकों के लिए लाया बेहतरीन ऑफर, ये चार्जेस किए खत्म- निशुल्क में मिलेंगी कई सुविधाएं  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया); त्योहारों का सीजन आ गया है। इसी बीच SBI अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। इसके मुताबिक बैंक ग्राहकों को सस्ते में गोल्ड लोन, कार और पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने इन सभी लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है।त्योहारी सीजन में SBI का लाखों ग्राहकों को तोहफा, ये चार्जेस किया खत्म,  फ्री में मिलेंगी कई सुविधाएं    SBI के योनो ऐप (YONO app) के जरिये लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। इस बारे में जानकारी State Bank Of India ने ट्वीट करके दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि इस त्योहारी सीजन में गोल्ड, कार और पर्सनल लोन पर खास ऑफर मिल रहा है। ग्राहक YONO ऐप के जरिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नए साल पर SBI का बड़ा तोहफा! 1 जनवरी 2020 से पहले उठाएं इस खास ऑफर का फायदाखबर के मुताबिक SBI ने गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों को 7.5% के मिनिमम interest rate पर लोन देने की पेशकश की है। इसमें ग्राहकों को 36 महीनों के रीपेमेंट (Gold Loan Repayment) की सुविधा मिलेगी। मौजूदा संकट में ग्राहकों के लिए किफायती क्रेडिट की उपलब्धता को देखते हुए SBI 9.6 फीसदी की दर से पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कार लोन के लिए ब्याज दर 7.5 फीसदी है।


Post Top Ad