TRP विवाद में BARC का बड़ा फैसला, तीन महीने के लिए रुकेगी न्यूज चैनलों की वीकली रेटिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

TRP विवाद में BARC का बड़ा फैसला, तीन महीने के लिए रुकेगी न्यूज चैनलों की वीकली रेटिंग

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) कथित फर्जी टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (TRP) विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसी विवाद के बीच नई खबर सामने आई है। खबर ये है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने सभी न्यूज़ चैनलों की वीकली रेटिंग अगले 8-12 हफ्ते के लिए रोकनी है।  रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वह फेक रेटिंग की खबरों और दावों के बीच अपने सिस्टम की समीक्षा करेगा। BARC ने कहा कि 'न्यूज़ जॉनर' के साथ ही BARC सभी समाचार चैनलों के लिए इंडिविजुअल वीकली रेटिंग जारी करना बंद कर देगा।
BARC ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि 'BARC अपने सिस्टम की जांच कर रहा है। इसके लिए न्यूज की कैटेगरी से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एजेंसी सभी न्यूज चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग पब्लिशिंग रोक रही है। इस प्रक्रिया में 8 से 12 हफ्ते लग सकते हैं। सिस्टम की टेस्टिंक को BARC की टेक कॉम. देख रही है।


दरअसल कथित फर्जी टीआरपी घोटाला तब प्रकाश में आया जब रेटिंग्स एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बीएआरसी) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी की संख्या में हेरफेर कर रहे हैं। बता दें मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीवी और दो मराठी चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर की है। हालांकि रिपब्लिक टीवी ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।


Post Top Ad