पटना (मानवी मीडिया)- बिहार में चुनाव प्रचार के दाैरान आज राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया। इन्हीं जनसभाओं में से एक के दाैरान औरंगाबाद में तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकी गई। कुल 2 चप्पलें फेंकी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेजस्वी मंच पर आकर बैठे और इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान एक चप्पल उनकी तरफ फेंकी गई। इस दौरान तेजस्वी का ध्यान किसी और तरफ था और वे बच गए, चप्पल उनके पीछे जाकर गिरी लेकिन शख्स यहीं नहीं माना और उसी समय उसने एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंक दी जो सीधे उनको जाकर लगी। इससे पहले गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर राज्य के युवाओं को रोजगार देने की कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मामला शांत होने के बाद तेजस्वी यादव ने अपना भाषण देना शुरू किया। हालांकि तेजस्वी भी इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास अहमियत नहीं दी और भाषण दिया। तेजस्वी की इस सभा में काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है।
Post Top Ad
Tuesday, October 20, 2020
तेजस्वी यादव पर चप्पल अटैक, एक नहीं लगी तो दूसरी फेंक डाली
Post Top Ad
Author Details
.