मुंबई (मानवी मीडिया): मुंबई से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां 35 साल की एक महिला ने ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने के कारण छठी क्लास में पढ़ने वाली अपनी 12 साल की बेटी को कई बार पेंसिल घोंप दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना बुधवार की है। ऑनलाइन क्लास के दौरान जब लड़की टीचर के सवालों का जवाब देने में नाकाम रही उसी दौरान यह वारदात सामने आई। टीचर के सवालों का जवाब नहीं देने से महिला को काफी गुस्सा आ गया। महिला ने बच्ची की पीठ पर पेंसिल से कई वार किए और उसके शरीर पर काटा भी। इसके बाद बच्ची की छोटी बहन ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन किया। बच्ची की छोटी बहन ने इस पूरी घटना की चश्मदीद गवाह है। हेल्पलाइन पर फोन रिसीव होने के बाद एक NGO की तरफ से दो लोग पीड़ित बच्ची के घर आए और उसकी मां से बात करने की कोशिश की। हालांकि महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Post Top Ad
Saturday, October 24, 2020
Home
अपराधिक घटना
टीचर के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही बेटी पर फूटा मां का गुस्सा, घोंप दी पेंसिल और शरीर पर..
टीचर के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही बेटी पर फूटा मां का गुस्सा, घोंप दी पेंसिल और शरीर पर..
Tags
# अपराधिक घटना
About Manvi media
अपराधिक घटना
Tags
अपराधिक घटना
Post Top Ad
Author Details
.