शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए स्टार्स प्रोजेक्ट को मंत्रिमंडल की मंजूरी           - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 14, 2020

शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए स्टार्स प्रोजेक्ट को मंत्रिमंडल की मंजूरी          

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधारों के लिए विश्व बैंक की सहायता से छह राज्यों में चलाये जाने वाले स्टार्स प्रोजेक्ट को आज मंजूरी दे दी। इस प्रोजेक्ट पर 5718 करोड रूपये की लागत आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्व बैंक इसके लिए 3700 करोड़ रूपये की सहायता राशि देगा। स्टार्स परियोजना यानी ‘स्ट्रेंगथनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्‍टेट्स शिक्षा मंत्रालय के स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के रूप में लागू की जाएगी। इस परियोजना में 6 राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं। इन राज्‍यों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के विभिन्‍न उपायों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इस परियोजना के अतिरिक्‍त 5 राज्‍यों गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड और असम में इसी प्रकार की वित्त पोषित परियोजना लागू करने की भी कल्‍पना की गई है। सभी राज्‍य अपने अनुभव और श्रेष्‍ठ प्रक्रियाएं साझा करने के लिए एक दूसरे राज्‍य के साथ भागीदारी करेंगे।स्‍टार्स परियोजना के तहत बेहतर श्रम बाजार परिणामों के लिए बेहतर शिक्षा परिणामों और स्‍कूलों द्वारा पारगमन रणनीतियों के साथ काम करने के लिए प्रत्‍यक्ष जुड़ाव के साथ उपायों को विकसित करने, लागू करने, आकलन करने और सुधार करने में राज्‍यों का सहयोग किया जायेगा। स्‍टार्स परियोजना का फोकस गुणवत्ता आधारित शिक्षण परिणामों के लिए राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्‍यों के अनुरूप है1  इस परियोजना में चुनिंदा राज्‍यों में हस्‍तक्षेपों के माध्‍यम से स्‍कूली शिक्षा प्रणाली में समग्र निगरानी और अन्य गतिविधियों में सुधार लाने की व्यवस्था की गई है।   


Post Top Ad