शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के गायब मोबाइल सेे ऑडियो लीक होने पर उठ रहे सवाल   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के गायब मोबाइल सेे ऑडियो लीक होने पर उठ रहे सवाल  

कानपुर (मानवी मीडिया)  कानपुर ,बिकरू कांड के तीन महीने बीतने के बाद भी अब तक मामले से जुड़े ऑडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बड़े सवाल से शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के के स्वजन ने ही पर्दा उठाया है। उनके मुताबिक, सीओ का एक मोबाइल अब तक गायब है। उसी मोबाइल से ही ऑडियो लीक किए जा रहे हैं। इससे जहां एक ओर जांच में जुटी पुलिस की लापरवाही सामने आई है, वहीं यह सवाल भी है कि आखिर वह कौन है, जो मोबाइल को संचालित कर रहा है।पिछले तीन महीनों में बिकरू कांड से जुड़े लगभग दो दर्जन ऑडियो और वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें से अधिकांश दो जुलाई को मुठभेड़ में शहीद हुए बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा से जुड़े हैं। सीओ देवेंद्र मिश्रा के साढ़ू कमलाकांत दुबे का दावा है कि शहीद सीओ के गायब मोबाइल से यह ऑडियो लीक हो रहे हैं। सीओ देवेंद्र मिश्रा दो मोबाइल रखते थे। एक उनके परिवार को मिला है, जबकि दूसरे की कोई जानकारी परिवार के पास नहीं है। गौरतलब है कि वायरल ऑडियो में एक सीओ के हमराह व एडीजी कार्यालय के किसी पुलिस अधिकारी के बीच था। इसमें हमराह ने उन्हें बताया था कि एक मोबाइल सीओ देवेंद्र मिश्रा अपनी सरकारी गाड़ी में छोड़ गए हैं, जबकि दूसरा उनके पास ही है। वहीं, एक अन्य वायरल ऑडियो में तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी एसओ विनय तिवारी से पूछ रहे हैं कि सीओ के मोबाइल पर फोन करो तो वह बता रहा है कि उनका मोबाइल बंद है। गाड़ी में मिला उनका मोबाइल स्वजन के पास है, जबकि दूसरा अब तक नहीं मिला है। सीओ के स्वजन इसी आधार पर ऑडियो लीक होने का दावा कर रहे हैं।पुलिस के पास सीओ देवेंद्र मिश्रा का कोई मोबाइल नहीं है। उनकी गाड़ी में मिला मोबाइल स्वजन को सौंपा जा चुका है। मामले की जांच हो रही है। - बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण।


Post Top Ad