सीए परीक्षाएं 2020, स्थगित, आईसीएआई ने जारी की नई डेटशीट, फाउंडेशन परीक्षा अब 8 दिसंबर से, फाइनल 21 नवंबर से - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 14, 2020

सीए परीक्षाएं 2020, स्थगित, आईसीएआई ने जारी की नई डेटशीट, फाउंडेशन परीक्षा अब 8 दिसंबर से, फाइनल 21 नवंबर से

नई दिल्ली, (मानवी मीडिया) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही संस्थान ने सीए एग्जाम 2020 के लिए नई डेट शीट भी जारी कर दी है। संस्थान द्वारा मंगलवार, 13 अक्टूबर को जारी आईसीएआई रिवाइज्ड डेट शीट 2020 के अनुसार सीए फाउंडेशन परीक्षा अब 8 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होनी थी। इसी प्रकार, सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 नवंबर से और सीए फाइनल परीक्षाएं अब 21 नवंबर से आयोजित की जाएंगी।


यहां देखें आईसीएआई सीए एग्जाम 2020 रिवाइज्ड डेटशीट


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए परीक्षाओं को स्थगित करने और नई परीक्षा तिथियां घोषित करने से सम्बन्धित जारी नई डेटशीट नोटिस के अनुसार कोविड-19 महामारी से बनी वर्तमान परिस्थितियों के चलते परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित किया जाता है और विभिन्न कोर्स के अनुसार नई परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाया गया है।





 


सीए एग्जाम 2020: कोर्स के अनुसार नई परीक्षा तिथियां























कोर्स का नामपरीक्षा की तिथियां
सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – न्यू स्कीम8, 10, 12 और 14 दिसंबर 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – ओल्ड स्कीम

ग्रुप 1 – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020


 

 



 


ग्रुप 2 – 1, 3, 5 दिसंबर 2020


इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – न्यू स्कीम

ग्रुप 1 – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020


ग्रुप 2 – 1, 3, 5 और 7 दिसंबर 2020


फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड एवं न्यू स्कीम

ग्रुप 1 – 21, 23, 25 और 27 नवंबर 2020


 


ग्रुप 2 – 29 नंवबर और 2, 4 और 6 दिसंबर 2020



विभिन्न कोर्स के लिए आईसीएआई द्वारा सीए एग्जाम का आयोजन निर्धारित तिथियों पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एकल पाली में किया जाएगा। आईसीएआई ने परीक्षाओं के लिए केंदों की सूचना पहले ही जारी कर दी थी, जिसके अनुसार सीए परीक्षा देश भर के कुल 207 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। साथ ही, विदेशों में आबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडु और मस्कट शहरों में भी सीए परीक्षाएं आयोजित होंगी।




Post Top Ad