SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस  पड़ी ठप, बैंक ने ट्वीट कर कही ये बात   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस  पड़ी ठप, बैंक ने ट्वीट कर कही ये बात  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय स्टेट बैंक  के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को ठप हो गई हैं। खुद बैंक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। SBI के YONO ऐप उपयोगकर्ता भी ऐप के जरिए अपने खातों को यूज करने में असमर्थ हैं। SBI के ATM और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल इससे प्रभावित हुए हैं। एटीएम फिलहाल ठीक से काम कर रहे हैं। SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बने रहें। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’ एसबीआई ने आगे कहा कि सेवाओं को दोपहर से पहले बहाल कर दिया जाएगा। कई एसबीआई ग्राहकों ने ग्लिच के बारे में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सूचित किया है।  आपको बता दें कि एसबीआई की देश भर में करीब 24 हजार शाखाएं हैं। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के पास करीब 44 करोड़ ग्राहकों की विशाल संख्या है, जिसे देखते हुए यह एक बड़ी असुविधा की बात है।


Post Top Ad