मुंबई (मानवी मीडिया)- अभिनेता संजय दत्त के फैंस के लिए खुशखबरी है। संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी है। संजय दत्त को फेंफड़े का कैंसर डाइग्नोज हुआ था। संजय के जुड़वां बच्चों का आज जन्मदिन है और इसी मौके पर संजय ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। अपनी इस जंग में उनका साथ देने के लिए और उनके साथ बने रहने के लिए संजय ने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। संजय दत्त ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरे थे, लेकिन एक कहावत है कि बड़ी लड़ाइयों के लिए ईश्वर भी बहादुर सिपाही ही चुनता है और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस जंग में जीत गया हूं और अपने परिवार को सबसे जरूरी और कीमती तोहफे के तौर पर अपनी सेहत और अपना स्वास्थ्य दे रहा हूं।
'उन्होंने लिखा, "मैं खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं, नर्सें और कोकिलाबेन अस्पताल का बाकी मेडिकल स्टाफ जिन्होंने बीते कुछ हफ्तों में मेरी बहुत अच्छे से देखरेख की है, विनम्र और आभारी हूं।" उन्होंने लिखा कि इस खबर को साझा करते हुए मेरा हृदय आभार से भर गया है, हाथजोड़कर शुक्रिया करता हूं आप सभी का।पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो में पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी।
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर संजय दत्त का वीडियो शेयर किया था। इसमें संजय दत्त ने अलीम से सबका इंट्रोडक्शन कराया था और फिर अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था, "अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा।"