मुंबई (मानवी मीडिया): बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी की जांच के बीच अब खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई थी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को 10 से 20 साल तक की जेल हो सकती है। रिया और क्वान के बीच लेन-देन की जांच कर रही ईडी, क्वान ने रिया के खाते में सुशांत की मौत के NCB के एक जांच अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में हमने अभी तक किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। एनसीबी की टीम इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। इस मामले में जैसे जैसे हमारे हाथ में सबूत लग रहे हैं वैसे वैसे हम कार्रवाई कर रहे हैं। आगे भी हम कई बड़े फिल्मी सितारों को समन भेज सकते हैं। जांच अधिकारी ने कहा कि रिया और शोविक चक्रवर्ती के वकील को शायद अभी तक पता ही नहीं कि रिया के घर से कितनी मात्रा में चरस जब्त की गई थी।रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस और बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। इस लिहाज से हम कह सकते हैं कि रिया और शोविक को 10 से 20 साल तक सजा मिल सकती है। जांच अधिकारी ने बताया कि सुशांत की मौत से जुड़े किसी भी केस में हम जांच नहीं कर रहे हैं और सुशांत की मौत से हमारा कोई लेना देना नहीं है। मौत से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत की मौत का मामला सीबीआई का है। हमारा केस ड्रग कार्टेल का है। हम इस मामले में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के पास से ड्रग्स बरामद की गई है।उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से ड्रग्स की रिकवरी की गई है और सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिन भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर ड्रग्स की पेमेंट करने या आर्थिक मदद करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि शोविक ने ड्रग्स का प्रिक्योरमेंट किया था कि ऐसे में उसके अपराध को छोटा नहीं माना जा सकता है। ये सभी छोटे-छोटे प्यादे हैं जो एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
Post Top Ad
Thursday, October 1, 2020
रिया चक्रवर्ती के घर से मिली थी डेढ़ किलो चरस, 10 से 20 साल की होगी जेल!
Post Top Ad
Author Details
.