पटना (मानवी मीडिया) : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री के घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस से पूछा है कि वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजीव गांधी बिहार के लिए घोषित 5700 करोड़ रुपये के पैकेज का क्या हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो अपने वादे और वचन के पक्के हैं क्योकि उनके द्वारा घोषित सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज की राशि से बिहार में सड़क, पुल, पर्यटन, रेलवे, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा समेत सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजीव गांधी बिहार के लिए घोषित 5700 करोड़ रुपये के पैकेज का क्या हुआ। मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या प्रधानमंत्री पैकेज की राशि से ही भागलपुर बाईपास, छपरा-गोपालगंज, बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा पथ सहित सड़क प्रक्षेत्र की 12 योजनाएं पूर्ण नहीं हो चुकी है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि 1742 करोड़ रुपये की लागत से किया गया महात्मा गांधी सेतु का पुनरुद्धार और सोन नदी पर कोइलवर के पास बन कर तैयार तीन लेन का नया पुल क्या प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा नहीं है।
Post Top Ad
Tuesday, October 20, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
राजीव गांधी के 5700 करोड़ के बिहार पैकेज का क्या हुआ कांग्रेस बताए : सुशील मोदी
राजीव गांधी के 5700 करोड़ के बिहार पैकेज का क्या हुआ कांग्रेस बताए : सुशील मोदी
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.