पुजारी को जिंदा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल, परिवार ने शव के अंतिम संस्कार से किया इंकार-अफसरों के हाथ-पांव फूले     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 10, 2020

पुजारी को जिंदा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल, परिवार ने शव के अंतिम संस्कार से किया इंकार-अफसरों के हाथ-पांव फूले    

जयपुर (मानवी मीडिया)- राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके के बूकना गांव में दबंगों द्वारा पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलाकर मार देने का मामला तूल पकड़ चुका है। परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार का कहना है कि आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए। साथ ही आरोपियों की मदद करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर गांव में विरोध और प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। दरअसल, जमीन विवाद पर बाबूलाल को गांव के दबंगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया था। जयपुर के SMSअस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है।   प्रदेश के करौली जिले में हुए पुजारी हत्याकांड मामले को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा बूकना गांव पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बूकना के स्कूल में प्रशासन ने डेरा डाला है। वहां एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, एएसपी प्रकाश चंद, एसडीएम ओपी मीणा, डीएससी महावीर सिंह मौजूद है। अब जिला कलेक्टर- एसपी विद्यालय में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल से करेंगे चर्चा करेंगे, जहां प्रदर्शनकारी विभिन्न मांगों को लेकर शव के साथ बैठे धरने पर है। जिला प्रशासन ने पुजारी के परिवार से मुलाकात की है और उनसे अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया है। करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा ने कहा है कि पुजारी के परिजनों द्वारा रखी गई मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी सरकार को परिवार की मांग के बारे में बताएंगे। हमारा परिजनों से अनुरोध है कि वे शव की अंतिम यात्रा निकालें, क्योंकि शव को रखे हुए दो दिन बीत चुके हैं।


Post Top Ad