प्रतापगढ़::समाधान दिवस मे एक सौ सैतीस शिकायतें, लापरवाही पर एसडीएम ने जताई नाराजगी ,   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

प्रतापगढ़::समाधान दिवस मे एक सौ सैतीस शिकायतें, लापरवाही पर एसडीएम ने जताई नाराजगी ,  

प्रतापगढ़ (मानवी मीडिया)। संपूर्ण समाधान दिवस मे यहां एक सौ सैतीस शिकायतें आयी। इनमे सर्वाधिक राजस्व की छप्पन तथा पुलिस की तीस, विकास ग्यारह, शिक्षा एक व अन्य विभागों से जुडी उन्तालिस शिकायतें प्रमुख रही। हालांकि इनमे से अफसर एक भी शिकायतो का मौके पर निस्तारण नही कर सके। ज्यादातर शिकायते जमीनी विवाद व मारपीट की घटनाओं मे पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से जुडी दिखी। एसडीएम राम नारायण ने शिकायतो की सुनवाई करते हुए मातहतो पर इस बात की नाराजगी जताई कि उनके द्वारा समुचित निस्तारण न किये जाने से शिकायतें दोबारा समाधान दिवस मे आ रही हेै। उन्होने मातहतो को मौके पर जाकर शिकायतो के निस्तारण कराए जाने के कडे निर्देश दिये। समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर बीडीओ मुनौवर खॉन, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, पशुधन विकास अधिकारी डा. सूरज नारायण आदि रहे।


Post Top Ad