प्रतापगढ़ के आईटीआई एवं डिप्लोमा करने वाले लाभार्थी स्वरोजगार हेतु सूर्यमित्र का प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

प्रतापगढ़ के आईटीआई एवं डिप्लोमा करने वाले लाभार्थी स्वरोजगार हेतु सूर्यमित्र का प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करें

प्रतापगढ़ (मानवी मीडिया)  परियोजना अधिकारी यूपी नेडा आर0सी0 कुशवाहा ने अवगत कराया है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश (यूपी नेडा) द्वारा विभिन्न सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना निरन्तर करायी जाती है इसके अतिरिक्त प्रदेश में अन्य संस्थाओं द्वारा भी सौर ऊर्जा पर आधारित विभिन्न संयंत्रों की स्थापना करायी जाती है। सौर ऊर्जा संयंत्रों के अनुरक्षण के लिये यूपी नेडा प्रशिक्षण शोध एवं विकास केन्द्र देवा रोड चिनहट लखनऊ पर स्वरोजगारकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाता है जिन्हें सूर्य मित्र कहा जाता है। उन्होने बताया है कि जनपद के वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन से आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा करने वाले लाभार्थी स्वरोजगार हेतु सूर्यमित्र का प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु उन्होने बताया है कि ‘‘आदित्य’’ नाम से मोबाईल एप विकसित किया गया है। आदित्य मोबाईल एप प्ले स्टोर पर दो प्रारूपों आदित्य टी एण्ड ई व आदित्य-सी में उपलब्ध है।   सूर्यमित्र/सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम इन्स्टालर एण्ड सर्विस प्रोवाईडर का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मोबाइल एप आदित्य टी एण्ड ई पर आवेदन करना होगा, आवेदन सही पाये जाने पर प्रशिक्षण हेतु स्वीकृति प्रदान की जायेगी जिसकी सूचना आवेदक को एप के माध्यम से ही प्राप्त हो जायेगी। प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित होने पर मोबाइल एप के माध्यम से आवेदक को सूचित किया जायेगा, निर्धारित तिथि में यूपी नेडा के प्रशिक्षण केन्द्र देवा रोड चिनहट लखनऊ पर निःशुल्क आवासीय 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त स्वःरोजगार हेतु मोबाईल एप आदित्य टी एण्ड ई को डाउनलोड कर अपने जनपद में सूर्यमित्र सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदन किया जायेगा, आवेदन सही पाये जाने पर यूपी नेडा द्वारा एप के माध्यम से ही पंजीकृत कर लिया जायेगा जिसकी सूचना सूर्यमित्र को प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित जिले के यूपीनेडा कार्यालय से सम्पर्क कर 15 दिनों के अन्दर मूल प्रमाण पत्रों का परीक्षण कराते हुये रूपये 2000 धरोहर धनराशि जमा किया जाना होगा। उन्होने बताया है कि यूपी नेडा या अन्य माध्यम से स्थापित कराये गये सौर संयंत्रों का अनुरक्षण/मरम्मत कार्य कराने हेतु मोबाईल एप आदित्य-सी के माध्यम से दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता से रूपये 150 विजिटिंग चार्ज एवं लगने वाले पार्ट की कीमत प्राप्त कर प्रशिक्षित व्यक्ति स्वःरोजगार कर सकते है। दोनो मोबाईल एप एण्ड्रायड फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है-


Post Top Ad