प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने सीडीपीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 5, 2020

 प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने सीडीपीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

प्रतापगढ़ (मानवी मीडिया) सराहनीय कार्य के लिए डीएम ने सीडीपीओ को दिया प्रशस्ति पत्र  लालगंज,  विशेष पोषण माह मे स्थानीय बाल विकास परियोजना की प्रभावी एवं सराहनीय भूमिका को लेकर  जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने सीडीपीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम डा. रूपेश कुमार ने विशेष पोषण माह अभियान मे परियोजना के केन्द्रो पर पौष्टिक आहार के प्रति महिलाओं तथा किशोरियो मे जागरूकता, पोषणवाटिका के कुशल प्रबंधन व शिशुओं के वजनमापन एवं बेहतर विभागीय समन्वय के लिए बाल विकास परियोजनाधिकारी अनुपम मिश्रा को शासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। सीडीपीओ अनुपम के सम्मान को लेकर परियोजना से जुड़ी कार्यकत्रियों व मुख्यसेविकाओं तथा विभिन्न स्वयंसेवी महिला संगठनो ने सोमवार को प्रसन्नता व्यक्त की है।


चालीस लीटर अवैध शराब बरामद, केस                                                                                                          लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने औचक दबिश देकर आरोपी के पास से चालीस लीटर अवैध शराब बरामद की है। दरोगा इंद्रकांती सिंह रविवार को गश्त पर फोर्स के साथ निकली थी। अचानक सगरा बाबूगंज मोड़ पर एक आरोपी संदिग्ध दशा मे मिला। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से चालीस लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस ने कोतवाली के हंडौर खलहिया निवासी आरोपी जानकी सरोज के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया है। 


महिला बीडीसी सदस्य ने कोतवाल पर लगाया अभद्रता का आरोप, एसपी को दिया प्रार्थना पत्र                                          प्रतापगढ़। पूछताछ के नाम पर पीडिता तथा परिवार के सदस्यो के साथ लालगंज कोतवाल पर अभद्रता के आरोप कोे लेकर एसपी से शिकायत की गई है। कोतवाली के गाबी महुआवन के निसार अहमद की पत्नी शादिया बेगम बीडीसी सदस्य है। शादिया ने सोमवार को एसपी को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि लालगंज कोतवाल संजय यादव ने दिन मे बारह बजे उसके घर अचानक पहुंचे। आरोप है कि कोतवाल ने शादिया के अधिवक्ता पति निसार अहमद के बारे मे जानकारी ली। पीडिता ने बताया कि उसके पति बाहर गये है। इस पर आरोप है कि कोतवाल ने अभद्रता करते हुए पति को फर्जी मुकदमें मे फंसाये जाने तथा इनकाउण्टर की धमकी दी। पीडिता ने शिकायती पत्र मे कहा है कि यदि उसके परिवार अथवा पति के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। पीडिता ने एसपी से पति तथा परिवार की सुरक्षा की गुहार भी की है। इस बारे मे कोतवाल संजय यादव का कहना है कि वह किसी महिला के घर नहीं गये थे, आरोप बेबुनियाद है। कोतवाल का कहना है गांव की एक बाग मे बंजारे समुदाय के कुछ लोगों के अनाधिकृत रूप से रहने की शिकायत मिली है। वह जांच करने गये थे क्षेत्र मे इधर चोरी की घटनाएं बढ़ी है। उनका कहना है जांच मे जानकारी हुई कि महिला के पति के द्वारा बंजारो को बिजली तथा पानी की व्यवस्था कराई गई है। ऐसे मे जांच की पूर्वाग्रह से काल्पनिक आरोप लगाये गये है। 


निजीकरण के विरोध मे उपकेन्द्रों पर हड़ताल, उपभोक्ताओं को कठिनाई                                                                लालगंज,  बिजली के निजीकरण के विरोध को लेकर सोमवार को तहसील क्षेत्र के भी विद्युत उपकेंद्रो पर हडताल दिखी। हालांकि डीएम के निर्देश पर उपकेन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटो व राजस्वकर्मियो तथा आईटीआई के इलेक्ट्रीकल टेªड व सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रशिक्षितो की भी अतिरिक्त तैनाती दिखी। नगर के विद्युत उपकेंद्र के अलावा धारूपुर, रामपुर, घुइसरनाथ, सांगीपुर, पहाड़पुर, अजगरा रानीगंज, रायपुर तियांई, भटनी, राहाटीकर, उदयपुर, राजापुर उपकेंद्रो पर विद्युतकर्मी हडताल पर रहे। बेमियादी हड़ताल को लेकर एहतियातन एसडीएम राम नारायण तथा सीओ जगमोहन ने विद्युत उपकेन्द्रो का भ्रमण कर शांति व व्यवस्था की देखरेख की। हालांकि बेमियादी हड़ताल को लेकर शांति व्यवस्था पर असर नही आया। हडताल के चलते लोकल फॉल्ट को दुरूस्त किये जाने मे हुई कठिनाईयो से उपभोक्ता जरूर परेशान दिखे।


दुघर्टना मे अधेड़ घायल, रेफर                                                                                                                    लालगंज,  बाइक की टक्कर से अधेड़ दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचवाया। यहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डीह मेंहदी बाबूगंज का मो. मुस्लिम राईन 53 नेशनल हाइवे के तिना चितरी समीप ऑटो से उतर रहा था। अचानक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी।                  


 हृदयगति रूकने से पूर्व प्रधान का निधन, प्रमोद व मोना ने जताया दुख                                                                लालगंज, हृदयगति रूकने से पूर्व प्रधान के आकस्मिक निधन पर लोगों मे सोमवार को दुख का माहौल देखा गया। लालगंज के खालसा सादात के पूर्व प्रधान बाबूलाल कोरी 65 का रविवार की रात निधन हो गया। जानकारी होेने पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने बाबूलाल को पारिवारिक सदस्य ठहराते हुए संवेदना जतायी। इधर सोमवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, प्रमुख ददन सिंह, केडी मिश्र, सभासद संदीप कोरी, सभासद रोहित, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, सोनू मिश्र आदि ने दिवंगत पूर्व प्रधान के घर पहंुचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।          


हाथरसकांड पर विरोध दबाने के लिए दर्ज मुकदमें पर वकीलों ने जताई नाराजगी, दिया आंदोलन की चेतावनी       हाथरसकांड को लेकर अहिंसात्मक धरना प्रदर्शन कर रहे जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता समेत कांग्रेसियो के खिलाफ केस दर्ज होने को लेकर अधिवक्ता संगठनो लोगों मे सोमवार को भी आक्रोश दिखा। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के पदाधिकारियो की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिग के बीच सोमवार को कचेहरी स्थित संकटमोचन धाम मे हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि अन्याय की पराकाष्ठा पर हुई हाथरस की घटना का लोकतांत्रिक विरोध करना सभी संगठनो एवं सभ्य समाज का मौलिक अधिकार है। उन्होनें अधिवक्ता डा. नीरज त्रिपाठी समेत कांग्रेसियो पर कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें को डीएम से स्वतः संज्ञान लेकर निरस्त कराए जाने की भी मांग की है। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने कहा कि नीरज त्रिपाठी व साथियो पर दर्ज मुकदमा यदि वापस नही लिया गया तो रूरल बार एसोशिएसन कोरोनाकाल मे भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ संघर्ष छेडने को बाध्य होगा। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। इस मौके पर विनोद गुप्ता, मनीष सिंह, राघवेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, मनोज, गुलजार अहमद, आसिफ आदि अधिवक्ता रहे। इधर लालगंज तहसील मुख्यालय पर भी संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. नीरज त्रिपाठी पर दर्ज मुकदमें को वापस लिये जाने की मांग की है।        


दो आरोपियो के खिलाफ मारपीट का केस लालगंज,                                                                                              कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा जानलेवा हमले को लेकर केस दर्ज किया है। पश्चिम अगई गांव के नीरज विश्वकर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चार अक्टूबर को गांव के राकेश गौड़ व सचिन ने शराब के नशे मे धुत होकर उसके घर आ धमके। आरोपियो ने पीडित को गाली देते हुए लाठी डंडे व कुल्हाडी से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। आरोपियो के हमले मे पीडित का सिर फट गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोनो आरोपियो के खिलाफ मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।                            


 


Post Top Ad