तरनतारन (मानवी मीडिया)- आतंकवादियों से मुकाबला करने वाले शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह भिखीविंड के शव का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दाैरान हर आंख नम थी और शहीद को याद करते हुए सभी लोग भावुक हो गए। इससे पहले आज सुबह पट्टी के अस्पताल से पोस्टमार्टम तो हो गया, पर परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए सरकार समक्ष मांगें रख दी। इससे काफी देर तक प्रशासन पसोपेश में रहा। हालांकि बाद में एसडीएम राजेश खुल्लर ने मांगें मानने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वजन संस्कार के लिए राजी हो गए। बलविंदर सिंह के भाई रंजीत सिंह ने कहा कि आतंकवाद का दिलेरी से मुकाबला करने के वाले परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस व सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी बताया जाना चाहिए कि शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह सेे सुरक्षा क्यों वापस ली गई थी। वहीं खेमकरण के पूर्व विधायक और शिअद नेता विरसा सिंह वल्टोहा परिवार के साथ दुख बांटने पहुंचे। लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि वर्तमान कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर यहां क्यों नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों के कहने पर विधायक भुल्लर मौके पर पहुंचे और परिवार से दुख साझा किया। बलविंदर सिंह की पत्नी जगदीश कौर ने कहा कि उनके पति ने देश के लिए शहादत दी है, इसलिए उनको शहीद का दर्जा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए। इसके अलावा उन्होंने पूरे परिवार की सुरक्षा मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी बताया जाना चाहिए कि शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह सेे सुरक्षा क्यों वापस ली गई थी।
Post Top Ad
Saturday, October 17, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
प्रशासन की हां के बाद माना परिवार, शाैर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
प्रशासन की हां के बाद माना परिवार, शाैर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.