प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर राष्ट्र को किया आगाह, बोले-लॉकडाऊन खत्म हुआ है वायरस नहीं, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर राष्ट्र को किया आगाह, बोले-लॉकडाऊन खत्म हुआ है वायरस नहीं, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक राष्ट्र को छह बार संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि बेशक लॉकडाऊन खत्म हुआ है लेकिन कोरोना से खतरा अभी टला नहीं है।   उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कोरोना से लड़ाई में ढीले नहीं पडऩा है। हमारे देश के वैज्ञानिक भी कोरोना वैक्सीन के काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोरोना की वैक्सीन आएगी तब उस वैक्सीन को एक-एक नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की दिशा में काम चल रहा है।  उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। 2 गज की दूरी, मास्क लगाना और समय-समय पर हाथ धोने जैसी गतिविधियों को जारी रखें। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन चल रहा है। इसमें भी लापरवाही न बरतें।   पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कफ्र्यू से लेकर हम सभी ने बहुत लंबा सफर तय किया है। समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए, जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से निकल रहे हैं। त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक लौट रही है, लेकिन हमें भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है। देश में जो स्थिति सुधरी है उसे बिगडऩे नहीं देना है। इसी के साथ पीएम मोदी ने नवरात्र, दशहरा, दीपावली समेत सभी त्योहारों की देशवासियों को बधाई दी।  


Post Top Ad