नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। आज दोपहर उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी कोरोना को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं। फिलहाल साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री आज के संबोधन में क्या कहने वाले हैं।PM नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे, ट्वीट कर दी जानकारी कोरोना काल में इससे पहले पीएम ने संबोधन के जरिये लॉकडाउन 1.0 (21 दिन) 25 मार्च से 14 अप्रैल, लॉकडाउन 2.0 (19 दिन) 15 अप्रैल से 3 मई, लॉकडाउन 3.0 (14 दिन), 4 मई से 17 मई की घोषणा की थी। आज शाम के संबोधन पर कयास लगाए जा रहे हैं हो सकता है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दाैरान कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं। गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है।
Post Top Ad
Tuesday, October 20, 2020
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शाम 6 बजे , देशवासियों से जुड़ने की अपील
Post Top Ad
Author Details
.