पूर्वांचल में फिल्म उद्योग की हैं अपार संभावनाएं : रवि किशन       - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 12, 2020

 पूर्वांचल में फिल्म उद्योग की हैं अपार संभावनाएं : रवि किशन      

गोरखपुर (मानवी मीडिया): फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में फिल्म उद्योग के रूप में नए रोजगार ‌सृजन की अपार संभावनाएं हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वैश्विक् महामारी कोरोना से पूरे विश्व् में रोजगार का संकट पैदा हो गया है। देश में भी लॉकडाउन में बहुत लोग बेरोजगार हो गए है और इस कठिन समय में गोरखपुर में एक नए रोजगार का सृजन हो रहा है । जिससे न/न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल में रोजग़ार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर भोजपुरी फिल्मों का गढ बनेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते श्री रवि किशन ने कहा कि महराज जी और हम सबने गोरखपुर में जो फिल्म सिटी का सपना देखा था वो श्री योगी जी के सहयोग से साकार होते दिख रहा है। गोरखपुर में पांच भोजपुरी फिल्म और वेब सीरीज क्राइम स्टॉप की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पांच सौ एपिसोड के इस वेब सीरीज के 60 एपिसोड की शूटिंग गोरखपुर में हो रही है और भी कई फिल्मो की योजनाएं बनायीं जा रही है। मुम्बई के निर्माता निर्देशक गोरखपुर में काम करने को उत्साहित है। 


Post Top Ad