मुंबई (मानवी मीडिया) हिंदी – उर्दू साहित्य अवार्ड कमिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के लिए घोषित ‘साहित्य शिरोमणि’ पुरस्कार कार्यक्रम के दिन में परिवर्तन किया गया है. 8 से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में यह पुरस्कार का अलंकरण समारोह मुंबई में अब 8 अक्टूबर के बदले 11 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे होगा ऐसी जानकारी नाईक के कार्यालय से प्रकाशित विज्ञप्ति में दी गयी है.
प्रस्तुत पुरस्कार प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान के हाथों दिया जाना था. किन्तु वे अस्वस्थ होने के कारन नहीं आ सकते है. अब यह अलंकरण दानिश जावेद, प्रसिद्ध चित्रपट कथा लेखक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, फिल्म रायटर्स असोसिएशन के हाथों होगा. मुंबई के इस समारोह में साहित्यिक डॉ. सलीम खान, डॉ. सागर त्रिपाठी, वीरेंद्र याज्ञिक, असलम खाँ और भारतीय जनता पार्टी, मुंबई के अध्यक्ष एवं विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा का संबोधन होगा.
गोरेगाव के व्हीनस कल्चरल असोसिएशन का इस समारोह में सहभाग है. संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने बताया है कि 11 अक्टूबर को 2.00 बजे यह कार्यक्रम ऑनलाइन प्रारंभ होगा तथा उसका प्रसारण ‘हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड कमिटी’के फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Hindi-Urdu-Sahitya-Award-Committee-1412265299079009/ पर तथा ‘लखनऊ सिटीलाइव’द्वारायूट्यूबपरhttps://www.youtube.com/channel/UCvAv3epGRvoRKazJVglo-hQ और अन्य सोशल मिडिया माध्यमों से होगा.