पेरिस (मानवी मीडिया): फ्रांस में शनिवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है।इस विमान दुघर्टना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। दरअसल यहां एक यात्री विमान की टक्कर माइक्रोलाइट विमान से हो गई। यह घटना शनिवार रात पश्चिम फ्रांस में हुई है। सरकारी प्रवक्ता नाडिया सेगहायर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि माइक्रोलाइट प्लेन में 2 लोग सवार थे, उसकी टक्कर DA40 यात्री विमान से हो गई जिसमें में 3 लोग सवार थे। माइक्रोलाइट प्लेन एक घर के पास लैंड हुआ जबकि दूसरा यात्री विमान रिहायशी इलाके से काफी दूर लैंड हुआ। शुक्र है कि जिस घर के पास माइक्रोलाइट प्लेन क्रेश हुआ वहां विमान में 2 लोगों के मारे जाने के अलावा और कोई नहीं मरा। हादसे के बाद मौके पर तकरीबन 50 फायर फाइटर्स पहुंचे और विमान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। आग पर कई घंटों बाद काबू पाने में सफलता मिल पाई। हालांकि अभी तक इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि वह इस क्रैश की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ट्रेवलर प्लेन पोयटायर्स शहर से उड़ान भरने के बाद दुघर्टनाग्रस्त हुआ। विमान लोशे से करीब 62 मील की दूरी पर दुघर्टनाग्रस्त हुआ है।
Post Top Ad
Sunday, October 11, 2020
फ्रांस में बड़ा हादसा, दो विमानों की टक्कर में 5 लोगों की मौत
Tags
# अंतरराष्ट्रीय
About Manvi media
अंतरराष्ट्रीय
Tags
अंतरराष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.