फर्जी कंपनी बनाकर अपने करीबियों को शराब का ठेका दिलाने के आरोप में   रिटायर्ड उप आयुक्त आबकारी भारत रत्न अशोक और उनकी पत्नी सुधारानी गिरफ्तार,             - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 12, 2020

फर्जी कंपनी बनाकर अपने करीबियों को शराब का ठेका दिलाने के आरोप में   रिटायर्ड उप आयुक्त आबकारी भारत रत्न अशोक और उनकी पत्नी सुधारानी गिरफ्तार,            

प्रयागराज (मानवी मीडिया) फर्जी कंपनी बनाकर अपने करीबियों को शराब का ठेका दिलाने के आरोप में हुई गिरफ्तारी,  विजिलेंस लखनऊ की टीम ने दोनों को उनके आवास से किया गिरफ्तार,  प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नया कटरा बेली रोड स्थित आवास से किया गिरफ्तार,  भारत रत्न अशोक वाराणसी में मण्डल आबकारी उप आयुक्त के पद पर रहे हैं तैनात,  24 जून 2009 में मिर्जापुर के सदर कोतवाली में भारत रत्न अशोक श्रीवास्तव उनकी पत्नी समेत अन्य पर दर्ज हुआ था मुकदमा,  फर्जी फर्म बनाकर आबकारी विभाग में ठेके दिलाने का फर्जीवाड़ा करने का लगा था आरोप,  फर्जीवाड़े की जांच विजिलेंस कर रही थी,  शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद आज दोनों को किया गया गिरफ्तार ।


Post Top Ad