जम्मू (मानवी मीडिया)- जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम एवं और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने रविवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद फारूख अब्दुल्ला ने इस कानून के बहाली को लेकर बयान दिया है, लेकिन, इस बार उन्होंने चीन के समर्थन से इस कानून के बहाली की बात कहकर एक विवाद खड़ा कर दिया है। इससे पहले एक वेबसाइट से बात करते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि न ही कश्मीर के लोग खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं। इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें। इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दोबारा लागू करवाने और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए वह शांतिपूर्ण ढंग से लड़ेंगे। संसद के मानसून सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की थी।
Post Top Ad
Sunday, October 11, 2020
फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की बहाली की उम्मीद.
Post Top Ad
Author Details
.