पीएम मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे, अटल टनल का करेंगे उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 3, 2020

पीएम मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे, अटल टनल का करेंगे उद्घाटन

शिमला (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे। 
यह 10040 फीट ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लगी सुरंग है। इसके बाद पीएम मोदी की सिस्सू में रैली होगी। रोहतांग टनल से लोग मनाली से केलांग मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे। अब से कुछ देर में पीएम मोदी इसे आम जनता को समर्पित करेंगे। पढ़ें पल-पल का अपडटे...



  • एक नजर में जानें अटल टनल रोहतांग 


    • 1972 में पूर्व विधायक लता ठाकुर ने छह माह बर्फ में कैद रहने की समस्या से अवगत कराया तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देखा था टनल बनाने का सपना। 

    • वर्ष 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने मित्र टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल के निमंत्रण पर जून 2000 को केलांग  पहुंच रोहतांग सुरंग निर्माण की विधिवत घोषणा की थी। 

    • 28 जून 2010 को सोनिया गांधी ने टनल का शिलान्यास किया। टनल के लिए 1355 करोड़ का बजट स्वीकृत किया   गया। 

    • 2003 में कांगणी नाले में बादल फटने से रोहतांग टनल निर्माण में लगे 60 श्रमिकों की मौत हो गई थी। 

    • 2014 में ब्यास नदी में बाढ़ आने से हाकी पुल का बहुत बड़ा भाग बहने के कारण लगभग 20 श्रमिकों को अपनी जान   से हाथ धोना पड़ा था।

    •  9.02 किलोमीटर लंबी टनल से 46 किलोमीटर का सफर कम होगा। चार से पांच घंटे कम लगेंगे और सेना आसानी से  लेह पहुंच सकेगी। 

    •  करीब 3,300 करोड़ रुपये की लागत से बनी है यह सुरंग। 

    •  टनल में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन सुविधा होगी। 60 मीटर पर हाइड्रेंट, हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास, प्रत्येक 2.2 किमी में वाहन मोड़ सकेंगे।

    • हर 1 किमी में हवा की गुणवत्ता चेक होगी। हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। 

      15 बुजुर्गों की बस को हरी झंडी के बाद दौड़ने लगेगा यातायात
      टनल में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन सुविधा होगी। 60 मीटर पर हाइड्रेंट, हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास, प्रत्येक 2.2 किमी में वाहन मोड़ सकेंगे। हर 1 किमी में हवा की गुणवत्ता चेक होगी। हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल में निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना करेंगे।
       
      मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे पीएम मोदी
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से मनाली के सासे हेलीपेड के लिए रवाना हुए। सासे हेलीपैड पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंचकर अटल टनल का उद्घाटन करेंगे। टनल से गुजरने के बाद नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू झील के समीप चंद्रा नदी के बीच एक टापू में पीएम मोदी लाहौल के 200 लोगों को संबोधित करेंगे। 
       
      पीएम मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे, अटल टनल का करेंगे उद्घाटन
      हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3300 करोड़ की लागत से बनी यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है। टनल शुरू होने से अब लाहौल के लोग सर्दियों में बर्फबारी के चलते छह माह तक शेष दुनिया से नहीं कटेंगे। सेना इस मार्ग से चीन से सटी सीमा लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक आसानी से पहुंच जाएगी। टनल से मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किमी कम हो गई है। मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंच जाएंगे। टनल से सूबे के पर्यटन को भी गति मिलेगी।




 


Post Top Ad