पत्रकारों ने विभिन्न मांगो को लेकर डीएम डा. रूपेश कुमार को सौंपा ज्ञापन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 6, 2020

पत्रकारों ने विभिन्न मांगो को लेकर डीएम डा. रूपेश कुमार को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ(मानवी मीडिया) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने सुरक्षा तथा उत्पीड़न और मान्यता को लेकर समाधान दिवस मे उठाई आवाज  लालगंज, प्रतापगढ़। पत्रकारो पर आये दिन जानलेवा हमले तथा उत्पीड़न व कवरेज के दौरान हत्या की घटनाओं मे बढोत्तरी एवं पुलिस द्वारा पत्रकारो पर अनुचित दबाव बनाए जाने के लिए फर्जी मुकदमे के खिलाफ मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आक्रोश जताया है। सीएम तथा राज्यपाल को संबोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन देकर सुरक्षा व मांगो पर प्रभावी कदम उठाए जाने की आवाज उठाई है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय तथा प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया के निर्देशन मे स्थानीय तहसील इकाई के पदाधिकारियो व सदस्यो ने तहसील समाधान दिवस मे डीएम डा. रूपेश कुमार को ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल तथा तहसील अध्यक्ष सुरेश मिश्र मदन के नेतृत्व मे सौपें गये ज्ञापन मे महासंघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून, ब्लाक व तहसील तथा जिले के सभी पत्रकारों को मान्यता, पत्रकारों को निशुल्क स्वास्थ्य एवं परिवहन सुविधा व मानदेय तथा निर्धारित अवधि पर गुजारा भत्ता के रूप मे दस हजार रूपये प्रतिमाह दिये जाने आवासीय सुविधा, सामूहिक दुर्घटना बीमा, स्थाई समिति मे प्रतिनिधित्व, प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस व हमले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रदेश सरकार से प्रभावी कदम उठाए जाने की बात कही गई है। डीएम डा. रूपेश कुमार ने ज्ञापन को शासन मे भेजवाए जाने का पत्रकारों को भरोसा दिलाया। इस मौके पर संरक्षक देवानंद मिश्र, मण्डल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, डा. आशीष सिंह, मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी सागर, महामंत्री विनोद सिंह, राजेन्द्र मिश्र, उमेश तिवारी, अशोकधर द्विवेदी, साकेत मिश्र, मनोज तिवारी, शत्रुधन पाण्डेय, मुकेश तिवारी, राकेश तिवारी, संतोष तिवारी, राजीव तिवारी, हरकेश चौरसिया, अरविंद दुबे, प्रेम मिश्र, शुभम श्रीवास्तव, आईपी मिश्र आदि पत्रकार रहे।  महिला की पिटाई को लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लालगंज, प्रतापगढ़। गाय के छूटने को लेकर हुए विवाद मे आरोपी ने महिला को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। जगन्नाथपुर गांव की गुडडी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि सोमवार की शाम पांच बजे गाय के छूटने के विवाद मे आरोपी गांव के अजब सिंह ने गाली देना शुरू किया। मना किया तो आरोपी ने लाठी व डंडे तथा कुल्हाडी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीडिता के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। आरोपी ने शिकायत करने पर पीडिता को जानलेवा धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीडिता का स्थानीय सीएचसी मे इलाज व मेडिकल परीक्षण कराया। तहरीर के आधार पर आरोपी अजब के खिलाफ मारपीट तथा जानलेवा धमकी का केस पुलिस ने सोमवार की रात दर्ज किया है।  


एटीएम बूथ से उड़ाये साढे नौ हजार, केस लालगंज, प्रतापगढ़। एटीएम बूथ से पीडित के खाते से अज्ञात बदमाश ने दो बार मे साढे नौ हजार रूपये उडा लिये। फोन पर मैसेज पढने पर पीडित आवाक रह गया। कोतवाली के भगीरथपुर गांव निवासी लवकुश वर्मा का सगरा सुंदरपुर स्थित बैंक आफ बडौदा मे खाता संचालित है। बीती तेईस सितंबर को खाते से दिन मे सवा तीन बजे खाते से दो हजार रूपये निकलने का उसे फोन पर संदेश मिला। इसी दिन शाम पांच बजे फिर पचहत्तर सौ रूपये खाते से निकलने का संदेश प्राप्त हुआ। पीडित ने बैंक पहुंचकर जानकारी की तो पता चला सगरा सुंदरपुर के बीओबी एटीएम से अज्ञात ने उसके खाते से साढे नौ हजार रूपये उड़ा लिये। पीडित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर सौपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


कोविड शिविर मे साठ का हुआ परीक्षण, वकील समेत तीन लोग पाजिटिव लालगंज, प्रतापगढ़। डीएम के निर्देश पर तहसील समाधान दिवस मे लगाए गये कोविड निशुल्क शिविर मे बयालिस लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया। इनमे से एक अधिवक्ता समेत तीन की रिर्पोट पाजीटिव आयी है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भी अठारह लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया। हालांकि इनमे से सभी की रिर्पोट निगेटिव आने से राहत महसूस की गई। समाधान दिवस मे लगाए गये कोविड परीक्षण शिविर का डीएम डा. रूपेश कुमार ने भी निरीक्षण कर परीक्षण की प्रगति के बाबत स्वास्थ्यकर्मियों से जायजा लिया। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने डीएम को महामारी से बचाव के लिए कोविड के नियमित परीक्षण से जुडी वांछित सूचनाएं प्रदान की। संयोजन अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने किया। वहीं शिविर मे डा. पूजा त्रिपाठी, डा. स्नेहा सिंह, काउंसलर मिथिला त्रिपाठी, एलटी महेन्द्र सिंह ने भी अपना योगदान दिया। इधर तहसील मे अधिवक्ता की रिर्पोट पाजिटिव आने की जानकारी पर हडकंप मच गया। 


लंबित शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही पर तनी डीएम की भृकुटी समाधान दिवस मे दो सौ तीन शिकायतों मे नौ का हुआ निस्तारण लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील समाधान दिवस मे लंबित शिकायतो के निस्तारण मे मातहतो की लापरवाही को लेकर डीएम की मंगलवार को भृकुटी तनी दिखी। डीएम डा. रूपेश कुमार ने मातहत अफसरो को तहसील एवं थाना समाधान दिवसो मे पीडितो की शिकायत पर स्वयं मौके पर निस्तारण कराए जाने को लेकर तल्ख आदेश दिये। डीएम समाधान दिवस मे समस्याओं की लंबी फेहरिस्त देखकर एसडीएम को भी रोजाना आने वाली शिकायतो के निस्तारण मे लापरवाही न बरतने की भी हिदायत दी। समाधान दिवस मे पिछले तहसील समाधान दिवस के कुछ शिकायतो की दोबारा आने पर डीएम ने संबंधित विभागो के अफसरो को तलब कर शिथिलता के लिए फटकार भी लगाई। डीएम ने एडीएम को समाधान दिवस की शिकायतो के निस्तारण का औचक मूल्यांकन कराए जाने को भी कहा है। डीएम का तल्ख तेवर देख मातहत अफसरो की घिघ्घी बंधी नजर आयी। समाधान दिवस मे दो सौ तीन शिकायतें आयी। इनमे राजस्व की पचास मे से चार शिकायते तथा पुलिस की अठारह मे से दो शिकायते तथा अन्य विभागो से जुडी तीन शिकायतें अफसरो ने निस्तारित की। सर्वाधिक शिकायते राजस्व की रहीं। वहीं विकास विभाग की नौ, समाज कल्याण छः की भी शिकायतें डीएम ने सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने अफसरो से कोरोना प्रोटोकॉल तथा गांव मे कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन के निर्धारित बिंदुओ को भी प्रभावी बनाए जाने को कहा। वहीं डीएम ने सोशल डिस्टेंसिग के मानक के बीच गांव मे विकास योजनाओ से जुडे निर्माण कार्यो मे भी तेजी लाये जाने पर जोर दिया। पुलिस से जुडी शिकायतो की सुनवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने प्रार्थना पत्रो पर सुनवाई मे लापरवाही पर उदयपुर तथा लालगंज कोतवाल को फटकार भी लगाई। इस मौके पर एडीएम शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, एसडीएम रामनारायण, बीएसए अशोक सिंह, डीपीआरओ रविशंकर दुबे, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा आदि रहे। 


दूसरे दिन भी हड़ताल से चरमराई दिखी विद्युत आपूर्ति लालगंज, प्रतापगढ़। विद्युत विभाग की हड़ताल को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल का यहां असर दिखा। हालांकि नगर क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था तो किसी तरह संचालित दिखी किंतु ग्रामीण क्षेत्रो मे सोमवार से ही आपूर्ति को लेकर लोगों को कठिनाइयों का सामना करते देखा गया। घुइसरनाथ, पहाड़पुर, भटनी, रायपुर तियांई, तिना, सगरा सुंदरपुर, बाबूगंज आदि फीडरो से आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। विद्युत उपकेन्द्रो पर प्रशासन ने भले ही स्टेटिक मजिस्ट्रेटो को लगा रखा है किंतु आपूर्ति व्यवस्था तहसील क्षेत्र मे दो दिनो से चरमरा उठी है। सबसे ज्यादा दिक्कत फॉल्ट लाइन को लेकर देखी जा रही है। फॉल्ट दूर किये जाने के लिए प्रशासन दूसरे दिन तक कोई वैकल्पिक प्रबन्ध नही कर सका है। जिन क्षेत्रो मे आपूर्ति है भी लो बोल्टेज को लेकर भी होने वाली समस्या का कोई निदान नही हो पा रहा है। 


 


जाम तथा जर्जर विद्युत तार एवं समस्याओं पर वकीलों ने डीएम को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र  प्रतापगढ़। नगर मे रोजमर्रा के जाम, जर्जर विद्युत तारों से होने वाली दुर्घटनाओ तथा राजस्व एवं पुलिस टीमो के द्वारा समस्याओं के निस्तारण मे निष्प्रभावी भूमिकाओ समेत सात सूत्रीय मांगो को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओ ने डीएम को ज्ञापन सौपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे वकीलों ने समाधान दिवस मे डीएम डा. रूपेश कुमार से मिलकर ज्ञापन के जरिए समस्याओ से अवगत कराया। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि तहसील मे जमीन सम्बन्धी विवादो पर राजस्व एवं पुलिस टीमें मौके पर समस्याओ के समाधान मे नही पहुंच रही है। उन्होने नगर के इंदिरा चौक पर डग्गामारी व अतिक्रमण से रोज होने वाले जाम से भी निजात दिलाए जाने की डीएम से बात कही। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम से लालगंज के निलंबित एसडीएम विनीत उपाध्याय के खिलाफ वकीलो पर पिछले साल राइफल तानने को लेकर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं ज्ञापन मे अधिवक्ताओं ने चकबंदी कार्यालय को तहसील परिसर मे संचालित कराए जाने तथा न्यायिक आदेशो के प्रशासनिक अनुपालन न होने और नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र मे जर्जर बिजली तारों से प्रायः होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए तार बदले जाने पर जोर दिया है। वकीलो ने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे विद्युत आपूर्ति भी सुचारू न होने पर आक्रोश जताया। ज्ञापन मे लालगंज सर्किल के पुलिस थानो मे महिला तथा दलित अपराधों पर कार्रवाई न होने को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई गई है। डीएम ने अधिवक्ताओ को समस्याओ के समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, विकास मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, टीपी यादव, अजय शुक्ल गुडडू, संजय सिंह, राजेश तिवारी, संतोष पाण्डेय, मो. ईसा, प्रमोद सिंह, शिव नारायण शुक्ल, रमेश कोरी आदि अधिवक्ता रहे। विभिन्न सामाजिक योगदान के लिए प्रमोद तिवारी ने अंबिका मिश्र को किया सम्मानित  आउटरीच कमेटी की बौद्धिक वर्ग के समर्थन को लेकर यूपी इंचार्ज का जारी है सिलसिला ,


प्रतापगढ़। सीडब्लूसी सदस्य एवं यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी द्वारा मंगलवार को आउटरीच कमेटी द्वारा पार्टी के लिए बौद्धिक वर्ग का समर्थन जुटाने के लिए राजधानी लखनऊ मे कमेटी की सार्थक पहल का सिलसिला जारी दिखा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी कैण्ट स्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं. बीसी मिश्र के आवास पहुंचे। यहां उन्होनें पं. बृजेशचंद्र मिश्र के साथ एआईएमटी के निदेशक अंबिका मिश्र से मुलाकात कर पर्यावरण के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें बुकें भेंटकर सम्मानित किया। आउटरीच कमेटी प्रमोद तिवारी ने अंबिका मिश्र को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा तथा पर्यावरण एवं विविध सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र मे प्रभावी भूमिका के लिए अंबिका के योगदान की सराहना भी की। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी अंबिका मिश्र को जन्मदिन पर पार्टी विधायको तथा कार्यकर्ताओं की ओर से शुभकामनाएं सौपी। इधर रामपुरखास के लालगंज कैम्प कार्यालय पर भी समाजविद् अंबिका मिश्र के जन्मदिन पर शिक्षको तथा अधिवक्ताओं व व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं कोे एक दूसरे का मंुह मीठा कराकर अंबिका के दीर्घ और मंगलकारी जीवन की कामना करते देखा गया।


Post Top Ad