नई दिल्ली (मानवी मीडिया): बिहार चुनाव प्रचार के बीच पटना में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर एक शख्स से पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार से 8. 5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर से एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने कई घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में जांच की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और बिहार कांग्रेस के इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ की गई। आईटी टीम ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर नोटिस भी चिपकाया है। पटना में कांग्रेस दफ्तर पर IT की रेड, जानिए छापेमारी में क्या-क्या मिला?, इनकम टैक्स विभाग ने ये कार्रवाई की है।
इनकम टैक्स विभाग की टीम आज कांग्रेस के ऑफिस सदाकत आश्रम पहुंची। यहाँ टीम ने जांच की और ऑफिस के पार्किंग एरिया में खड़ी कार से ये रुपए बरामद किये। इसके बाद ऑफिस के बाहर से एक शख्स को हिरासत में लिया। इनकम टैक्स विभाग काफी देर तक कांग्रेस के ऑफिस में रहा। इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। बिहार कांग्रेस इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कोई पैसा बरामद नहीं किया गया है। यहां तक कि एक बीजेपी प्रत्याशी के पास से तो 22 किलो सोना और चांदी मिली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीजेपी नेताओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करता है।