पंजाब में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल स्वास्थ्य विभाग के अप्रूवल के बाद होगा नई तारीख का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

पंजाब में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल स्वास्थ्य विभाग के अप्रूवल के बाद होगा नई तारीख का ऐलान

चंडीगढ़ : (मानवी मीडिया) केंद्र सरकार की अनलॉक-5 गाइडलाइंस आने के बाद सबकुछ खोलने की अनुमति दे दी गई है। 15 अक्टूबर से ज्यादातर राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने अभी स्कूल खोलने पर फैसला नहीं लिया है। सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर जो गाइडलाइंस बनाई हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से अप्रूवल मिलने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।पंजाब सरकार ने पहले कहा था कि स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया गया है, लेकिन फिलहाल इस पर फैसला नहीं हुआ है। स्कूल खोले जाने की नई तारीख सरकार स्वास्थ्य विभाग से अप्रूवल मिलने के बाद ही घोषित करेगी।पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला मीडिया में कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। फिर से शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए SOP बनाए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। एसओपी को मंजूरी मिलते ही हम फिर से शिक्षण संस्थान खोलने की तारीख की घोषणा करेंगे।


बता दें कि पहले सरकार ने कहा था कि केवल कक्षा 9-12 के छात्रों को अभिभावकों की सहमति से स्कूलों में जाने की अनुमति है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षण का पसंदीदा तरीका बनी रहेंगी और इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।



 


Punjab schools reopening date COVID 19 guidelines for students | India News  – India TV


Post Top Ad