लखनऊ(मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए वेतन मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु 05 करोड (पांच करोड़) रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार प्रतिमाह किया जाएगा। इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि को व्यय किये जाने में व्यय प्रबन्धन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों, सुसंगत वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत की गयी धनराशि बैंक खाते में नहीं रखी जाये तथा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक यदि धनराशि शेष बचती है, तो उसे 31 मार्च 2021 तक शासन को समर्पित कर दिया जाये। इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि का उपयोग अनुमोदित मदों पर ही किया जाये।
Post Top Ad
Thursday, October 15, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए वेतन मद में 05 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृत
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए वेतन मद में 05 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृत
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.