पटना (मानवी मीडिया)- लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आज पंचतत्व में विलीन हो गए। आज राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने पिता को मुखाग्नि दी. लेकिन इस दौरान वह बेसुध हो कर नीचे गिर पड़े। इस दाैरान वहां मौजूद लोगों ने चिराग को संभाला। इससे पहले दीघा घाट पर अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक जुटे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दीघा घाट पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने रामविलास पासवान के पटना स्थित आवास पर आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान बेहद भावुक करने देने वाला मौका भी आया जब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मिले। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव जैसे ही चिराग पासवान से मिलने पहुंचे, तो एलजेपी अध्यक्ष उन्हें देखते ही उनसे लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे।
चिराग पासवान की इस स्थिति को देखकर रामकृपाल यादव भी अपने आंसू नहीं रोक सके। वो भी जोर-जोर से फफक पड़े। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे संभालने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने रामविलास पाासवान के लिए भारत रत्न की मांग की है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम माँझी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि पासवान को भारत रत्न मिले और उनके दिल्ली आवास को स्मारक बनाया जाए।