पेरिस (मानवी मीडिया): फ्रांस में एक टीचर की इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। इस बीच फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड दरमेनिन ने कहा है कि स्कूली छात्रा के पिता और कुख्यात इस्लामिक उग्रवादी ने फांसीसी टीचर के हत्या का आह्वान किया था। फ्रांसीसी टीचर की पिछले दिनों उग्रवादी की बेटी को पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर गलाकर काटकर हत्या कर दी गई थी। मजहब की आड़ में छिपे इस्लामिक आतंकवाद का उन्होंने आगे कहा कि, 'उन्होंने (इस्लामिक उग्रवादियों ) ने संभवत: टीचर के खिलाफ फतवा जारी किया था।'
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस्लामिक उग्रवादियों के खिलाफ दर्जनों जगहों पर छापे मारे हैं और ऑनलाइन घृणा भाषण देने के लिए 80 से ज्यादा जांचें शुरू की गई हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद में पेरिस में एक शख्स ने अपने बच्चे के टीचर का सिर इसलिए काट दिया क्योंकि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बच्चों को दिखाया था। इसके बाद यह शख्स 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगाने लगा। फ्रांस में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा शिक्षक की हत्या, मैक्रॉन ने दिये कार्रवाई के संकेत टीचर ने हाल में बच्चों को पैगंबर का कार्टून दिखाया था बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को भी उसने बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश की और बाद में पुलिस की गोली का शिकार हो गया। डेलीमेल की खबर के अनुसार टीचर ने हाल में बच्चों को पैगंबर का कार्टून दिखाया था जिससे यह शख्स नाराज था। वह टीचर के सामने चाकू लेकर पहुंचा और उनका सिर काट दिया।