पैदल हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका को पुलिस ने किया गिरफ्तार     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 1, 2020

पैदल हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका को पुलिस ने किया गिरफ्तार    

नोएडा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के हाथरस में हैवानियत की शिकार लड़की के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को पुलिस ने परी चौक क्षेत्र में रोक लिया। इसके बाद राहुल और प्रियंका हाथरस के लिए पैदल की रवाना हो गए लेकिन फिर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान राहुल ने पुलिस से यह सवाल भी पूछा कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। वो तो अकेले जाना चाहते हैं ऐसे में धारा 144 का भी उल्लंघन नहीं होगा।I  इससे पहले राहुल गांधी ने कहा- 'अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं। इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं?


क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?' राहुल गांधी ने पैदल मार्च के दौरान कहा कि मैं हाथरस की पीड़िता से जाकर मिलकर रहूंगा और मुझे वहां जाने से कोई नहीं रोक सकता है। राहुल ने कहा कि अगर वहां धारा 144 लगी है तो मुझे वहां अकेले जाने की इजाजत दी जाए। Imageउधर, हाथरस जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि जिले में सीआरपीसी की धारा-144  लागू कर दी गई है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी। 


Post Top Ad