पाकिस्तान में तेल कंपनी के काफिले पर आतंकी हमला, 14 सुरक्षाकर्मियों समेत 21 लोगों की मौत- इमरान खान ने मांगी रिपोर्ट   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 16, 2020

पाकिस्तान में तेल कंपनी के काफिले पर आतंकी हमला, 14 सुरक्षाकर्मियों समेत 21 लोगों की मौत- इमरान खान ने मांगी रिपोर्ट  

इस्लामाबाद (मानवी मीडिया): पाकिस्तान में गुरुवार शाम सेना के दो काफिलों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कम से कम 14 सुरक्षाकर्मियों समेत 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। पहला हमला नॉर्थ वजीरिस्तान जबकि दूसरा खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुआ। सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले के रज्माक इलाके के पास एक तेल एवं गैस कंपनी के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक मारे गए सैनिकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि ज्यादातर सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं। पीएम इमरान खान ने इन हमलों को लेकर आर्मी चीफ जनरल बाजवा से रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जनसंपर्क (ICPR) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले के दौरान गोलीबारी में आतंकवादियों को भी क्षति पहुंची है। इस हमले में फ्रंटियर कोर (एफसी) के सात सैनिक और सात निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। ग्वादर में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बलूचिस्तान-हब-कराची तटीय राजमार्ग पर ओरमारा के निकट पहाड़ों से काफिले पर हमला किया। घटना के दौरान दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी हुई। यह काफिल ग्वादर से कराची लौट रहा था।इस क्षेत्र में सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि इस हमले को साजिश रचकर अंजाम दिया गया है और आतंकवादियों को पहले से ही काफिले के कराची जाने की जानकारी थी। आतंकवादी काफिले की प्रतीक्षा कर रहे थे। एफसी के अन्य कर्मी काफिले को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में सफल रहे।एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक शुरू में हमले का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया, लेकिन बाद में एक नए उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली। दो खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी के सात कर्मचारी मारे गए, साथ ही काफिले की सुरक्षा कर रही पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के आठ सदस्यों की भी जान चली गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हमलावारों की धड़पकड़ में जुटी है। वहीं, पाकिस्तानी सरकार ने घटना को निंदनीय बताया है। 


Post Top Ad