पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI को गुप्त जानकारी शेयर कर रहा था HAL कर्मचारी, गिरफ्तार     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 9, 2020

पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI को गुप्त जानकारी शेयर कर रहा था HAL कर्मचारी, गिरफ्तार    

मुंबई (मानवी मीडिया): पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी ISI को फाइटर जेट की खुफिया जानकारी मुहैया कराने को लेकर महाराष्ट्र एटीएस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारी को एटीएस की नासिक यूनिट ने गिरफ्तार किया है। वह यहां से फाइटर जेट की खुफिया जानकारी निकालकर आईएसआई को दे रहा था।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की नासिक इकाई को उस आदमी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली, ये शख्‍स लगातार आईएसआई के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि यह व्‍यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान के बारे में गुप्त जानकारी और नासिक के पास ओज़र में एचएएल विमान निर्माण इकाई से संबंधित जानकारी के साथ-साथ एयरबेस और निर्माण क्षेत्र के अंदर निषिद्ध क्षेत्रों की पूरी जानकारी वहां पहुंचा रहा था।   आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्तता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से पांच सिम कार्ड के साथ तीन मोबाइल हैंडसेट और दो मेमोरी कार्ड जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फोन और सिम कार्ड जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और उसे 10 दिन के लिए एटीएस हिरासत में भेज दिया गया है।


Post Top Ad