नई दिल्ली (मानवी मीडिया) जिसके कयास लगाए जा रहे थे वो काम होना शुरू हो गया। कांग्रेस ने आज बिहार चुनाव प्रचार के लिए जिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की उसमें से नवजोत सिंह सिद्धू का नाम ही नहीं शामिल किया। यह वही सिद्धू है जिन्हें 2017 में पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक माना गया। स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब से सिर्फ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों सूची में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनमोहन सिंह, मीराकुमार, गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज शामिल हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू और दिग्विजय सिंह को जगह नहीं दी गई है। ऐसी खबरें हैं कि राहुल गांधी बिहार में 6 बड़ी रैलियां कर सकते हैं। बिहार के हर चरण के चुनाव में राहुल गांधी दो सभाएं करेंगे। ऐसी भी खबरें हैं कि तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर सकते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो सिद्धू से हाईकमांड की नाराजगी के चलते ही उनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया। सूत्रोंके मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तीन दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान किसान पक्षीय एवं कृषि कानूनों के विरोध में हुई पार्टी की रैली के अवसर पर उनके द्वारा मंच से किए व्यवहार को पार्टी हाईकमान ने सही नहीं माना। उक्त रैली में सिद्धू ने उस वक्त तल्ख तेवर अपना लिए थे जब कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने उसके समक्ष एक पर्ची रखी थी। उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने अपने राजनीतिक बनवास से निकलकर राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान कांग्रेस की रैली में शिरकत की थी। राहुल का पंजाब दौरा खत्म होते ही प्रभारी हरीश रावत ने बयान जारी कर कहा था कि नवजोत सिद्धू के लिए डिप्टी सीएम और पंजाब प्रधान में से किसी भी पद के लिए कोई वैकेंसी फिलहाल खाली नहीं है।