नई दिल्ली (मानवी मीडिया): 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाले चार ‘लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक’ की खरीद की निविदा को भारतीय नौसेना ने रद्द कर दिया है। यह खरीद प्रक्रिया लगभग 7 साल पहले शुरू की गई थी। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक (एलपीडी) एक प्रकार का युद्धपोत होता है, जो जल और थल दोनों सतहों पर काम कर सकता है। इनका इस्तेमाल सैनिकों, टैंक, हेलीकॉप्टर, ड्रोन इत्यादि को समुद्र के रास्ते युद्ध क्षेत्र में पहुंचाने के लिए किया जाता है। कैग ने LPD खरीदने के अनुबंध को पूरा नहीं कर पाने पर नौसेना की आलोचना कीसूत्रों के हवाले की मिली जानकारी के अनुसार, बहुत समय से लंबित इस परियोजना के लिए प्रस्ताव का अनुरोध (आरओपी) वापस ले लिया गया, क्योंकि अब नौसेना को नई विशिष्टताओं से युक्त एलपीडी की जरूरत है। इसके लिए अब नए सिरे से निविदा की घोषणा की जाएगी।इधर, जल-थल अभियानों में मददगार जंगी जहाजों के बेड़े को खरीदने का फैसला 2010 में होने के बाद भी 16,000 करोड़ रूपये के अनुबंध को पूरा करने में नौसेना के विफल रहने पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कड़ा ऐतराज किया। नौसेना ने चार लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक (एलपीडी) खरीदने की योजना बनाई थी, लेकिन हाल ही में कैग ने अपनी रिपोर्ट में एलपीडी की कमी से जूझने के बावजूद इस अनुबंध को पूरा नहीं कर पाने को लेकर नौसेना की आलोचना की।कैग ने कहा कि एलपीडी की वर्तमान क्षमता जल-थल अभियानों के लिहाज से अपर्याप्त पाई गई। भारतीय नौसेना ने इसलिए अक्टूबर, 2010 में 16,000 करोड़ रूपये की कीमत से अहम जंगी जहाज को खरीदने का निर्णय लिया था, लेकिन 9 साल गुजर जाने के बाद भी यह अनुबंध पूरा नहीं किया गया।
Post Top Ad
Tuesday, October 13, 2020
Home
राष्ट्रीय
नौसेना के लिए 20,000 करोड़ वाली एलपीडी परियोजना की निविदा रद्द, 7 साल पहले शुरू हुई थी खरीद प्रक्रिया
नौसेना के लिए 20,000 करोड़ वाली एलपीडी परियोजना की निविदा रद्द, 7 साल पहले शुरू हुई थी खरीद प्रक्रिया
Post Top Ad
Author Details
.