नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक लाकर टॉप किया है। आधिकारिक वेबसाइट्स ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर नतीजों की घोषणा की गई है। रिजल्ट के आधार पर ही छात्र काउंसलिंग में भाग लेंगे तथा कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। बता दें, परीक्षा इस साल 13 सितंबर को आयोजित की गई थी तथा जो छात्र इस डेट पर परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए NTA ने 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब इस खबर में आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नीट का रिजल्ट जारी, मोबाइल के जरिए छह चरणों में ऐसे देखें कैसे चेक करें रिजल्ट -एनटीए नीट की वेबसाइट पर जाएं। -होम पेज पर लिंक दिखेगा। इसपर क्लिक करें। -नया पेज खुलेगा। यहां दी गई जगह में अपना रोल नंबर, जन्म तिथि व पासवर्ड, कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें। -रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें कुछ देर में जारी होगा NEET का रिजल्ट, यहां क्लिक कर देख सकेंगे रिजल्टकेंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जो छात्र सफलता अर्जित नहीं कर सके, कृपया निराश ना हों। अन्य क्षेत्रों में अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती। देश को उन क्षेत्रों में आपकी बुद्धि और कौशल की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा, सफल छात्र नये डॉक्टरों के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को गति देने में भूमिका निभायेंगे। मैं उनसे भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों और जरूरतमंद आबादी की सेवा करने का आग्रह करता हूं।
Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
NEET 2020 का रिजल्ट जारी, शोएब आफताब बने टॉपर- ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Post Top Ad
Author Details
.