नहीं रहे कपिलदेव, पटना एम्स में चल रहा था इलाज- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 16, 2020

नहीं रहे कपिलदेव, पटना एम्स में चल रहा था इलाज- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

पटना (मानवी मीडिया) : बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का निधन हो गया है, उन्होंने गुरुवार देर रात 1:30 बजे पटना एम्स में अंतिम सांस ली। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कपिलदेव कामत के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कपिलदेव कामत जमीन से जुड़े राजनेता थे। कपिलदेव कामत कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही वो किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे। तबियत खराब होने की वजह से जेडीयू ने इस बार उनकी बहू मीना कामत को टिकट दिया है। कपिलदेव कामत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता है। पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी की वजह से अस्पताल में उनकी डायलिसिस हो रही थी और ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था।    


Post Top Ad