लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा नया यूपी अपराधियों को संरक्षण नहीं देता बल्कि उनका मानमर्दन करता है। जौनपुर में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ, मंडल और सेक्टर पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुये श्री योगी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा और अन्य दलों की सरकार में जमीन-आसमान का फर्क है। उत्तर प्रदेश ने वह दौर भी देखा है जब अपराधी-माफिया राजनीतिक दलों की नीतियां तय करते थे। सत्ता इन्हें सिर-आंखों पर रखती थी, जिसकी बदौलत यह लोग खूब फले-फूले। गरीबों की जमीनों पर काबिज कर महल खड़ा कर लिए। पर अब यह सब नहीं चलेगा। उन्होने कहा कि नया यूपी तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है जहां अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलता बल्कि उनका मानमर्दन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया था उसके अनुसार केंद्र में और प्रदेश में काम हो रहे हैं। कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी 87 लाख पात्रों बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को एडवांस पेंशन दी गयी जबकि चार करोड़ घरों को बिजली, 41 लाख लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन, गरीबों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय, प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पहले चरण में हर मंडल में मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं।
Post Top Ad
Friday, October 9, 2020
नए उ0प्र0 में माफियाओं का सिर्फ मानमर्दन: योगी
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.