नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  के उपनिदेशक  कोरोना से संक्रमित, ड्रग्स केस में दीपिका समेत कई सितारों से की थी पूछताछ   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 4, 2020

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  के उपनिदेशक  कोरोना से संक्रमित, ड्रग्स केस में दीपिका समेत कई सितारों से की थी पूछताछ  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मल्होत्रा सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित ड्रग एंगल की जांच कर रहे थे। ऐसे में केपीएस मल्होत्रा के संपर्क में जो भी लोग आए थे, उनपर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने ड्रग्स मामले को लेकर दीपिका, सारा अली खान से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे मुंबई से दिल्ली लौट गए हैं।  इस बीच रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने एक नाम प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारी को हिरासत में लिया है। इस कर्मचारी के पास से करीब 70 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है। हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस और कर्मचारी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि सुशांत सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन की कड़ियां जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे एनसीबी की रडार पर हैं। हाल ही में ब्यूरो ने रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को तलब किया गया था। एनसीबी की एसआईटी टीम ने दीपिका से काफी देर तक पूछताछ की थी। इस टीम का नेतृत्व केपीएस मल्होत्रा कर रहे हैं।मेडिकल बोर्ड का सुशांत की हत्या से इनकार बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में एम्स के मेडिकल बोर्ड ने इस बात से इनकार किया है कि सुशांत सिंह की हत्या की गई है। इस मौत को बोर्ड ने फांसी लगने से आत्महत्या का मामला बताया है। एम्स के फॉरेंसिक चीफ डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में हत्या की आशंका से इनकार किया है। एम्स ने कहा है कि जिन हालातों में मौत हुई थी, उसमें किसी भी तरह के फाउल प्ले नहीं हैं और ये एक आत्महत्या का मामला है। 


Post Top Ad