लखनऊ (मानवी मीडिया): हाथरस मामले को लेकर आक्रोश के बीच राजधानी लखनऊ में एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के पते पर आपत्तिजनक सामान मंगवा लिया। युवक ने इस सामान को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक की पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में इंस्पेक्टर गौतमपल्ली चंद्रशेखर ने बताया कि आशीष कनौजिया नाम के युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर 109 रुपए का भुगतान भीम ऐप से किया था। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके मोबाइल से ऑर्डर को भी कैंसिल करवा दिया है।बता दें, हाथरस में 19 साल की एक युवती के साथ ‘गैंगरेप’ और हत्या की घटना से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है और योगी आदित्यनाथ की सरकार विपक्ष के निशाने पर है। हाथरस मामले को लेकर सियायत गर्म है। विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहे हैं और यूपी की योगी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच रविवार को सीएम योगी ने भी विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष प्रदेश में जातीय दंगे भड़काने की साजिश रच रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों से राज्य का विकास नहीं देखा जा रहा है, वही लोग प्रदेश में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, इसकी आड़ में उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका मिल सकता है।
Post Top Ad
Monday, October 5, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी के पते पर Online मंगवाया आपत्तिजनक सामान, मुकद्दमा दर्ज- हिरासत में आरोपी
मुख्यमंत्री योगी के पते पर Online मंगवाया आपत्तिजनक सामान, मुकद्दमा दर्ज- हिरासत में आरोपी
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.